नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेदवेदेव की सादगी और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी.
चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे
उन्होंने कहा, "यदि आपने डेनिल मेदवेदेव का भाषण नहीं सुना है, तो मैं आप सभी से विशेष रूप से युवाओं से कहूंगा कि उनका भाषण जरूर सुनें. इसमें हर वर्ग और हर उम्र के लोगों के सीखने के लिए बहुत कुछ है." उन्होंने कहा, "इस बार यूएस ओपन में विजेता के जितने चर्चे थे, उतने ही चर्चे रनर अप डेनिल मेदवेदेव के थे. 23 वर्षीय मेदवेदेव की सरलता और परिपक्वता हर किसी को प्रभावित करने वाली थी. मैं बहुत प्रभावित हुआ."
नडाल ने चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता
राफेल नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दे अपना चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीता और अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया. इस मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मेदवेदेव ने नडाल से कहा, "आप जिस तरह से खेलते हैं वो मजाक जैसा लगता है, आपके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है. मैं दर्शकों के कारण काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा दे पा रहा था."