नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के हर वर्ग के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने देश की महान खेल हस्तियों से साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए संवाद की तथा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का उनसे आह्वान किया.
प्रधानमंत्री ने देश की जिन 49 प्रमुख खेल हस्तियों से बात की, उनमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, विश्वनाथन आनंद, मैरी कॉम और बजरंग पुनिया सहित कई जाने माने खिलाड़ी शामिल हैं.
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मोदी ने खेल हस्तियों से उन तरीकों को लेकर बातचीत की, जिसके माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता लाई जा सके ताकि वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सकें.
सूत्र ने कहा, " प्रधानमंत्री ने ना केवल क्रिकेटरों से बात की बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की. मूल रूप से इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दे सकें. पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. "