दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री ने खेल हस्तियों से की वीडियो कॉनफ्रेंसिंग, लोगों में जागरूकता लाने की अपील की - विराट कोहली

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि, 'प्रधानमंत्री ने ना केवल क्रिकेटरों से बात की बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की.'

sachin tendulkar and narender mod
sachin tendulkar and narender mod

By

Published : Apr 3, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के हर वर्ग के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने देश की महान खेल हस्तियों से साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए संवाद की तथा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का उनसे आह्वान किया.

प्रधानमंत्री ने देश की जिन 49 प्रमुख खेल हस्तियों से बात की, उनमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, विश्वनाथन आनंद, मैरी कॉम और बजरंग पुनिया सहित कई जाने माने खिलाड़ी शामिल हैं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मोदी ने खेल हस्तियों से उन तरीकों को लेकर बातचीत की, जिसके माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता लाई जा सके ताकि वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सकें.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

सूत्र ने कहा, " प्रधानमंत्री ने ना केवल क्रिकेटरों से बात की बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की. मूल रूप से इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दे सकें. पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. "

पीएम ने कहा कि, ' यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे एकजुट होकर लड़ा जा सकता है और लोगों को तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों से अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता."

पीवी सिंधु

खिलाड़ी पहले ही ना केवल दान दे रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

भारतीय कप्तान कोहली ने हाल में अपना एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली

कोहली ने कहा था, " हैल्लो, मैं विराट कोहली. आज मैं आपसे एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक देश के नागारिक के रूप में बोल रहा हूं. मैंने पिछले कुछ दिनों से देखा है कि- लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, लॉकडाउन के निदेशरें का पालन नहीं कर रहे हैं. यह दिखाता है कि हम इसे हलके में ले रहे हैं, लेकिन यह लड़ाई इतना आसान नहीं है, जितना कि दिख रहा है."

उन्होंने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सामाजिक दूरी बनाएं रखें और इसका पालन करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details