दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PM मोदी ने किया पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन, देखिए VIDEO - NAVEEN PATNAYAK NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया है. इस टूर्नामेंट में लगभग 3400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

NARENDRA MODI
NARENDRA MODI

By

Published : Feb 22, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:19 AM IST

कटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में देश के पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लॉच किया है.

इस मौके पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और खेल मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस टूर्नामेंट को लॉच किया.

देखिए वीडियो

मोदी कहा कि मैं आपके साथ टेक्नॉलॉजी के माध्यम से जुड़ रहा हूं, लेकिन वहां जो माहौल है, जो उत्साह है, जो जुनून है, जो ऊर्जा है, उसको मैं अनुभव कर सकता हूं.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आपके सामने लक्ष्य 200 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का तो है ही, उससे भी अहम आपके अपने प्रदर्शन में सुधार, आपके खुद के सामर्थ्य को नई ऊंचाई देना है. भुवनेश्वर में आप एक दूसरे से तो कंपीट कर ही रहे हैं, खुद से भी प्रतिस्पर्धा रहे हैं.

देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते पांच- छह वर्षों से भारत में स्पोर्ट्स के प्रोतसाहन और भागीदारी के लिए ईमानदार प्रयास किए जा रहे हैं. टैलेंट की पहचान हो, ट्रेनिंग हो, या फिर चयन प्रक्रिया हो, हर तरफ ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा दिया जा रहा है.

पीएम ने आगे कहा कि खिलाड़ी अपना ध्यान सिर्फ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर लगाए, बाकी की चिंता देश कर रहा है. प्रयास यह है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बढ़े. हमारे युवा, हमारे खिलाड़ी हर प्रकार के करियर के लिए फिट रहें, इसके लिए राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान बनाए जा रहे हैं.

देखिए वीडियो

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पूरे देश की लगभग 159 यूनिवर्सिटी से 3400 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया है.

इस टूर्नामेंट में केआईआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दुती चंद भी हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के एथलेटिक्स खेल में मंगलौर यूनिवर्सिटी टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details