दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PM मोदी ने बॉक्सर निकहत सहित अन्य खिलाड़ियों से मिल किया हौसला आफजाई

पीएम मोदी ने वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की. निकहत ने मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की है. इनमें से एक ने अपने बाजू पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया.

PM Modi meets gold medallist  gold medallist Nikhat Zareen  Women World Boxing Championships  Manisha Moun  Parveen Hooda  पीएम नरेंद्र मोदी  बॉक्सर निकहत जरीन  मनीषा मौन  प्रवीन हुड्डा  खेल समाचार  मोदी निकहत से मिले  खेल समाचार  Sports news
PM Modi meets gold medallist

By

Published : Jun 1, 2022, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की. इस दरम्यान वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाजों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.

बता दें, इनमें से एक ने अपने बाजू पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया. भारत ने हाल ही में संपन्न चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते. निकहत जरीन मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेख केसी के साथ महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय मुक्केबाज बन गईं.

मनीषा मौन और नवोदित परवीन हुड्डा ने क्रमशः 57 किग्रा और 63 किग्रा में कांस्य पदक जीता है. चैंपियनशिप में भारत का आखिरी स्वर्ण पदक साल 2018 में आया था, जब मैरी कॉम ने लाइट फ्लाईवेट वर्ग (45-48 किग्रा) में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को हराया था.

यह भी पढ़ें:तेलंगाना सरकार की दरियादिली, बॉक्सर निकहत और ईशा को 2-2 करोड़ रुपए देने का एलान

प्रतियोगिता में 12 सदस्यीय भारतीय दल ने भाग लिया. जबकि पदक की दौड़ में एक की कमी आई है. एक भारतीय को चार साल बाद विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया है. इस आयोजन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2006 का रहा, जब देश ने चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे. भारत ने अब महिला विश्व चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण, आठ रजत और 21 कांस्य सहित 39 पदक जीते हैं.

यह भी पढ़ें:Exclusive: मुस्लिम सहित देश की सभी लड़कियों के लिए निकहत का मूलमंत्र, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details