नई दिल्ली:भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल जीतकर थॉमस कप में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है.
इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरुष बैडमिंटन टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत को देश की सर्वश्रेष्ठ खेल जीत में से एक करार दिया और बैंकाक से लौटने के बाद खिलाडियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें:Thomas Cup 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार खिताब पर कब्जा, देश में जश्न
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को खिलाड़ियों को उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद थॉमस कप जीतने वाली बैडमिंटन टीम से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी. भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं.
अपने साथियों के साथ, किदांबी श्रीकांत ने पहले पीएम से बात की, उसके बाद लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और चिराग शेट्टी ने बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बैंकॉक से लौटने के बाद उनका कार्यालय उनके आवास पर खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के लिए उनसे संपर्क करेगा.
पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को हराया. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता. वहीं, तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को हराया और भारतीय टीम ने थॉमस कप पर कब्जा किया.