दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Athletics Championships : 27 मेडल जीतने पर भारतीय दल को PM मोदी ने दी बधाई, जानें क्या कहा - Indian Contingent Win 27 medals

PM Modi Congratulates Indian Contingent : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय दल के प्रदर्शन को सराहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय दल के 27 मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया है.

PM Modi Congratulates Indian Contingent
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jul 17, 2023, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर भारतीय दल की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. भारत ने प्रतियोगिता में छह गोल्ड के अलावा 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 27 मेडल हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया था. अंतिम दिन भारत ने 8 रजत समेत 12 पदक जीते थे. लेकिन इस दिन भारत कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा है '25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो चैंपियनशिप के एक संस्करण में विदेशी धरती पर सबसे अधिक पदक है. इस उपलब्धि के लिए हमारे एथलीटों को बधाई. यह हमारे दिलों को गर्व से भर देता है'. भारत ने पदकों की संख्या के मामले में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2017 में भुवनेश्‍वर संस्‍करण के अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली. भुवनेश्‍वर में भारत ने नौ स्‍वर्ण पदकों के साथ 27 पदक जीते थे.

भारत एशियाई एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में 27 मेडल जीतकर प्रतियोगिता में तीसरे स्‍थान पर काबिज रहा. इंडिया ने प्रतियोगिता में कुल छह स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्‍य पदक अपने नाम किए हैं. इस बार एशियाई एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप का आयोजन चार साल बाद हो रहा है. हांग्जो में होने वाला 2021 संस्करण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया था. भारत स्वर्ण पदकों के मामले में जापान 37 (16 स्वर्ण, 11 रजत, 10 कांस्य) और चीन 22 (आठ स्वर्ण, आठ रजत, छह कांस्य) के बाद तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, श्रीलंका ने 8 मेडल जीते हैं, जिनमें तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं. इसके साथ ही श्रीलंका चौथे स्थान पर रहा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details