नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर भारतीय दल की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. भारत ने प्रतियोगिता में छह गोल्ड के अलावा 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 27 मेडल हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया था. अंतिम दिन भारत ने 8 रजत समेत 12 पदक जीते थे. लेकिन इस दिन भारत कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा है '25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो चैंपियनशिप के एक संस्करण में विदेशी धरती पर सबसे अधिक पदक है. इस उपलब्धि के लिए हमारे एथलीटों को बधाई. यह हमारे दिलों को गर्व से भर देता है'. भारत ने पदकों की संख्या के मामले में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2017 में भुवनेश्वर संस्करण के अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली. भुवनेश्वर में भारत ने नौ स्वर्ण पदकों के साथ 27 पदक जीते थे.