नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त चैंपियन बने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''हमारे शतरंज के खिलाड़ियों को ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और जज्बा तारीफ के लायक है. इस खास जीत से निश्चित तौर पर हमारे दूसरे चेस के खिलाड़ी प्रेरित होंगे. मैं इसके अलावा रूस को भी इस जीत के लिए बधाई देता हूं.''
बता दें कि भारत और रूस के बीच रविवार को ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ और शतरंज की वैश्विक संस्था-फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे ने बयान जारी कर कहा कि पूरे मुद्दे की जांच करने के उसके अध्यक्ष अकार्दी डोवोरकोविच ने दोनों टीमों को गोल्ड मेडल देने का फैसला किया. यह पहली बार था जब फिडे ने ओलंपियाड को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया.