दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक विजेता को दी बधाई, जानें कितनी हो चुकी है भारत के पदकों की संख्या - नरेंद्र मोदी

रविवार को एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट्स ने पदकों की झड़ी लगा दी. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए सभी खिलाड़ियों को देश को पदक दिलाने और देश का नाम उंचा करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.

prime minister congratulated players
प्रधानमंत्री ने दी खिलाड़ियों को बधाई

By PTI

Published : Oct 1, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली :भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई देते हुए गोला फेंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेजिंदरपाल सिंह तूर को ‘अभूतपूर्व’ और स्टीपलचेस में पदक हासिल करने वाले अविनाश साबले को अनस्टॉपेबल करार दिया. तूर ने अंतिम प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खिताब का बचाव किया और सऊदी अरब के अपने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को मात दी, जबकि साबले एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

पीएम मोदी ने दी पदक विजेताओं को बधाई
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अभूतपूर्व. तेजिंदर पाल सिंह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों में गोला फेंक स्पर्धा में लगातार स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। उनका प्रदर्शन असाधारण है, जो हम सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं’. इसके अलावा साबले को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेजोड़ चैंपियन’ ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है.

मोदी ने पृथ्वीराज टोंडाइमन (119), काइनान चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) की तिकड़ी वाली भारतीय पुरुष ट्रैप टीम को एशियाई खेलों में 361 के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी .उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ट्रैप-50 शॉट टीम स्पर्धा में भारत को पोडियम पर ले गए. मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज निकहत जरीन की भी प्रशंसा की और कहा कि यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुशासन का प्रमाण है.

उन्होंने रजत पदक जीतने वाली गोल्फर अदिति अशोक के ‘फोकस और समर्पण’ की सराहना की, जो एशियाई खेलों में गोल्फ पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘काइनान चेनाई की सफलता से खुश हूं. उन्होंने पुरुषों की ट्रैप व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उनकी सफलता के कारण आने वाले कई निशानेबाज प्रेरित होंगे.मनीषा कीर (114), प्रीति रजक (112) और राजेश्वरी कुमारी (111) की तिकड़ी ने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में 337 अंक के साथ रजत पदक जीता. मोदी ने कहा कि भारत की महिला ट्रैप टीम ने कौशल और सटीकता का शानदार प्रदर्शन किया.

भारत के मेडल्स की संख्य़ा

  • 13 - गोल्ड
  • 21 - सिल्वर
  • 19 - ब्रॉन्ज
  • कुल - 53
ये खबर भी पढ़ें :Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलेंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details