नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय चीजों को बढ़ावा देने की मुहिम के अंतर्गत रविवार को देशवासियों से ऑनलाइन खेल छोड़कर पारम्परिक घरेलू खेलों को अपनाने आह्वान किया.
मोदी ने ‘मन की बात‘ रेडियो कार्यक्रम में देश के पारम्परिक खेलों की विरासत का जिक्र करते हुए युवाओं को इसे अपनाने और इससे जुड़े स्टार्ट-अप शुरू करने का सुझाव दिया.
साथ ही प्रधानमंत्री ने घर के बुजुर्गों से युवा पीढ़ी को इन खेलों की विरासत को साझा करने का आग्रह किया जिससे वे ऑनलाइन खेलों से मुक्ति पा सके.
मोदी ने कहा,‘‘जब ऑनलाइन पढ़ाई की बात आ रही है, तो सामंजस्य बनाने के लिए, ऑनलाइन खेल से मुक्ति पाने के लिए भी, हमें ऐसा करना ही होगा.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये युवा पीढ़ी के लिए स्टार्ट अप का अवसर भी प्रदान करेगा जो खेलों को नए और आकर्षक तरीके से पेश कर सकेंगे. इससे ‘वोकल फॉर लोकल (स्थानीय चीजों को बढ़ावा देना)‘ को बढ़ावा भी मिलेगा.
उन्होंने कहा,‘‘हमारी युवा पीढ़ी के लिए भी स्टार्ट-अप के लिए ये एक नया अवसर है. हम भारत के पारम्परिक इंडोर खेलों को नए और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करें. उनसे जुड़ी चीजों को जुटाने वाले, आपूर्ति करने वाले, स्टार्ट-अप काफी लोकप्रिय हो जाएँगे.”