दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है भारत' - इमरान खान का बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और वर्ल्ड क्रिकेट पर बड़ा बयान दिया है. पाक पीएम ने कहा, पैसा बोलता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. इसलिए वह वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है.

BCCI  Cricket News  ECB  ICC  Imran khan  India Vs Pakistan  PCB  PM Imran Khan  Ramiz Raja  पीएम इमरान खान  रमीज राजा  इमरान खान का बयान  खेल समाचार
Imran Khan

By

Published : Oct 12, 2021, 10:20 AM IST

हैदराबाद:पाक पीएम Imran Khan ने कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बीसीसीआई वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है. उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने पिछले दिनों पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था, लेकिन भारत के खिलाफ ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है. वहीं बीते कुछ दिनों पहले PCB चीफ रमीज राजा ने कहा था, बीसीसीआई अगर ICC की फंडिंग रोक दे तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.

इमरान खान ने कहा, पैसा इस समय सबसे अहम है. भारत सबसे अमीर बोर्ड है. ऐसे में कोई भी देश उसके खिलाफ वह कदम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ किया था. पीएम इमरान ने कहा, खिलाड़ियों का ही नहीं, विभिन्न देश के बोर्ड को भी भारत से पैसा मिलता है. इस कारण वह क्रिकेट को पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा है.

Imran Khan ने कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अभी भी लगता है कि वह पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ खेलकर उन पर उपकार करता है. इसका बस एक ही कारण है पैसा. मैंने पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट संबंधों को बढ़ते हुए देखा है. लेकिन यहां उसने खुद को नीचा दिखाया है.

यह भी पढ़ें:IPL: जाते-जाते हर्षल पटेल बना गए बड़ा रिकॉर्ड

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लिश पुरुष टीम को 2 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले पाकिस्तान में खेलने थे. इसके अलावा इंग्लैंड की महिला टीम को भी पाकिस्तान के दौरे पर आना था. लेकिन सुरक्षा कारणों से ईसीबी ने दौरे को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें:16 साल की हंटर का चला बल्ला, उड़ा ले गईं मिताली और शाहिद के वर्ल्ड रिकॉर्ड को

बताते चलें, इंग्लैंड के दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच गई थी. टीम ने मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले दौरा रद्द कर दिया था. इससे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की तैयारियों को बड़ा झटका लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details