नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप 2022 की मेजबानी के लिए 'साइनिंग ऑफ गारंटीस' को मंजूरी दे दी. महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के सातवें सीजन की मेजबानी भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक की जाएगी.
एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने सरकार के इस उत्साहवर्धक कदम का धन्यवाद करते हुए कहा, हम उनके समर्थन के लिए सरकार के बहुत आभारी हैं. खेल मंत्रालय, अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट को समर्थन देने के लिए बहुत सक्रिय है. उन्होंने कहा, हमें अपने सभी हितधारकों से मिली सहायता और प्रोत्साहन के साथ हम निश्चित रूप से एक अविश्वसनीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें:Chess Olympiad: 44वें शतरंज ओलंपियाड का आगाज 28 जुलाई से चेन्नई में