दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूस पर प्रतिबंध के कारण विम्बलडन से खिलाड़ियों को नहीं मिलेंगे रैंकिंग अंक - एटीपी

डब्ल्यूटीए और एटीपी ने इस फैसले की घोषणा शुक्रवार की रात को की. फ्रेंच ओपन के शुरू होने से दो दिन पहले ही यह घोषणा की गई है और विम्बलडन एक महीने बाद 27 जून से शुरू होगा.

Wimbeldon  ranking points  Russia ban  tennis news  sports news  sports news in hindi  विम्बलडन  रैंकिंग अंक  रूस  प्रतिबंध  डब्ल्यूटीए  एटीपी  फ्रेंच ओपन
Wimbeldon

By

Published : May 21, 2022, 8:02 PM IST

पेरिस:महिला और पुरूष पेशेवर टेनिस टूर इस साल विम्बलडन के लिए रैंकिंग अंक प्रदान नहीं करेगा क्योंकि ऑल इंग्लैंड क्लब ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया है.

डब्ल्यूटीए और एटीपी ने इस फैसले की घोषणा शुक्रवार की रात को की. फ्रेंच ओपन के शुरू होने से दो दिन पहले ही यह घोषणा की गई है और विम्बलडन एक महीने बाद 27 जून से शुरू होगा. तकनीकी रूप से इसका मतलब होगा कि यह टूर्नामेंट प्रदर्शनी प्रतियोगिता की तरह ही होगा जिसमें कोई भी रैंकिंग अंक दाव पर लगे नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें:फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और नडाल

फिर भी यह विम्बलडन ही रहेगा जिसकी अपनी ही परंपरा और प्रतिष्ठा है जिसमें सभी खिलाड़ी सफेद रंग की ड्रेस में खेलते हैं और इसमें मिलने वाली लाखों डॉलर की राशि काफी अहम होती है. इसलिए उम्मीद है कि जो खिलाड़ी इसके लिए क्वॉलीफाई करेगा, वह इसमें खेलेगा ही.

रूस के खिलाड़ियों को कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोक दिया गया है जिसमें फुटबॉल विश्व कप के क्वालीफाइंग प्लेऑफ भी शामिल है. रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला शुरू किया था और बेलारूस ने रूस की मदद की थी.

ऑल इंग्लैंड क्लब ने अप्रैल में कहा था कि वह रूस और बेलारूस को अपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देगा जिसकी डब्ल्यूटीए और एटीपी सहित कुछ बड़े खिलाड़ियों जैसे गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने काफी आलोचना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details