दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देहरादून गोल्फ लीग में देश भर से पहुंचे प्लेयर, गोल्फर्स को लुभा रहे हैं उत्तराखंड के सुंदर बुग्याल - गोल्फ के नेशनल प्लेयर रहे हैं मंत्री सौरभ बहुगुणा

Dehradun golf league 2023 गोल्फ को अमीरों का खेल माना जाता है. कुछ साल पहले तक इलीट वर्ग का खेल रहा गोल्फ अब आम खिलाड़ियों के लिए भी सफलता के द्वार खोल रहा है. देहरादून में चल रही गोल्फ लीग को लेकर लोगों के उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में गोल्फ में करियर बनाना आसान होगा.

Dehradun golf league 2023
देहरादून गोल्फ लीग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 9:58 AM IST

देहरादून गोल्फ लीग में देश भर से पहुंचे प्लेयर

देहरादून:इन दिनों देहरादून में गोल्फ लीग चल रही है. गोल्फ की लीग का आयोजन उत्तराखंड गोल्ड फेडरेशन के सेक्रेटरी सुमेरू बहुगुणा की ओर से आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के पदाधिकारी सुमेरु बहुगुणा ने बताया कि देशभर के 90 गोल्फ प्लेयर देहरादून गोल्फ लीग में भाग ले रहे हैं. हर टीम में 9 खिलाड़ी हैं और इस पूरी लीग में 10 टीमें में भाग ले रही हैं.

देहरादून गोल्फ लीग का आयोजन:आयोजक सुमेरु बहुगुणा ने बताया कि बीते 2 दिसंबर से इस लीग की शुरुआत हुई है. 24 दिसंबर को लीग का फाइनल मैच होना है. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के सभी राउंड हर संडे को देहरादून आईएमए के फ्रिमा गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे हैं. साथ ही गोल्फ को लेकर लगातार खिलाड़ियों और युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है.

उत्तराखंड में गोल्फ खेल की आपार संभावनाएं:गोल्फ खिलाड़ी सुमेरु बहुगुणा ने बताया कि एक समय था जब गोल्फ को बहुत महंगा खेल माना जाता था. लेकिन अब धीरे-धीरे यह इकोनॉमी स्पोर्ट में शामिल हो रहा है. उन्होंने बताया कि गोल्फ को एक खिलाड़ी अच्छे करियर के रूप में भी देख सकता है. अब यह काफी किफायती हो चुका है. उन्होंने बताया कि देहरादून और उत्तराखंड गोल्फ खिलाड़ियों की पहली पसंद है. यहां पर अंग्रेजों के जमाने से गोल्फ ग्राउंड तैयार किए गए हैं, जो कि आज गोल्फ खिलाड़ियों की पहली पसंद हैं.

गोल्फ के नेशनल प्लेयर रहे हैं मंत्री सौरभ बहुगुणा:वहीं, उत्तराखंड में गोल्फ खेल की संभावनाओं को लेकर नेशनल गोल्फ प्लेयर रहे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि उत्तराखंड में गोल्फ खेल को लेकर के अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड का युवा हर क्षेत्र में बेहतर कौशल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब गोल्फ को अमीरों का खेल माना जाता था, लेकिन आज हर कोई इस खेल के प्रति अपनी रुचि दिखा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में उत्तराखंड भी गोल्फ खेल में अपनी पहचान बनाएगा.
ये भी पढ़ें: नैनीताल गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता के विजेता बने दिनेश पवार, महिलाओं में डॉ सृष्टि ने मारी बाजी

Last Updated : Dec 10, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details