दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीकेएल-7 : पल्टन ने टाइटंस को दी मात - Puneri paltan

पुनेरी पल्टन ने मनजीत और नितिन के दमदार प्रदर्शन के दम पर त्यागराज स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें चरण के मैच में तेलुगू टाइटंस को 7 अंकों के अंतर से हरा दिया है.

PKL

By

Published : Aug 30, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : पुनेरी पल्टन ने मनजीत और नितिन के दमदार प्रदर्शन के दम पर त्यागराज स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें चरण के मैच में तेलुगू टाइटंस को 7 अंकों के अंतर से हरा दिया है. टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन पल्टन की टीम 34-27 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही है.

मनजीत और नितिन ने नौ-नौ अंक लिए है. टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सर्वाधिक 7 अंक जुटाए है.

पुनेरी पलटन

पल्टन ने शुरू से आक्रमण किया और दो मिनट में ही 5-0 की बढ़त ले ली. अगले तीन मिनट में टाइटंस ने अंकों के अंतर को कम करते हुए इसे एक पर ला दिया और फिर सातवें मिनट में स्कोर 7-7 से बराबर हो गया.

यहां से टाइटंस की टीम हावी हो गई और लगातार अंक लेकर बढ़त बनाने लगी। वह 13-10 से आगे थी, लेकिन मनजीत ने 18वें मिनट में सफल रेड मारकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया और फिर पल्टन ने पहले हाफ का अंत 17-14 के साथ किया.

दूसरे हाफ में टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन वह एक भी बार पल्टन के स्कोर के बराबर तक नहीं पहुंच पाई और मैच हार गई.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details