दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीकेएल-7 : हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया - Haryana Steelers

प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में आज हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हरा दिया. हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने मैच में 11 प्वाइंट्स अपने नाम किये.

Haryana Steelers

By

Published : Aug 26, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:40 AM IST

नई दिल्ली : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने मैच में 11 प्वाइंट्स हासिल किये. इसके अलावा उन्होंने पीकेएल में अपने 300 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए. विकास ने पीकेएल में अपना 10वां सुपर-10 भी पूरा किया.

हरियाणा की यह छठी जीत है और अब वह 31 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

हरियाना स्टीलर्स

कंडोला ने मैच के पहले मिनट में ही शानदार रेड के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को अच्छी शुरुआत दी. विनय ने भी इस दौरान कंडोला का अच्छा साथ दिया और हरियाणा स्टीलर्स ने मैच की शुरुआत में ही तीन अंकों की बढ़त बना ली.

बंगाल वॉरियर्स ने हालांकि इसके बाद कुछ अहम रेड और टैकल के जरिये प्वाइंट्स हासिल करके मैच के पहले 10 मिनट में चार प्वाइंट्स की बढ़त बना ली और उसका स्कोर 14-10 हो गया.

कंडोला और विनय ने अपने कुछ शानदार रेड प्वाइंट्स के जरिये हरियाणा स्टीलर्स को मुकाबले में बनाए रखा. 17वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स के विकास काले ने मनिंदर सिंह को टैकल किया और कंडोला ने हाफ टाइम समाप्त होने से पहले ही दो रेड प्वाइंट्स लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 18-17 की बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ के शुरू होते ही 21वें मिनट में कंडोला ने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर दिया और 22-18 की बढ़त बना ली. इसके बाद चांद सिंह ने कंडोला का अच्छा साथ दिया और हरियाणा स्टीलर्स ने पांच अंकों की लीड ले ली तथा उसका स्कोर 23-18 हो गया.

मैच के 35वें मिनट में रवि कुमार के टैकल प्वाइंट और कप्तान धर्मराज चेरालथन के सुपर टैकल के जरिये 31-28 की बढ़त कायम कर ली और फिर 36-33 से जीत अपने नाम कर ली.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:40 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details