पुणे: यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से हरा दिया. पीकेएल में यूपी योद्धा की जयपुर पिंक पैंथर्स पर पांच मैचों में ये तीसरी जीत है. इस सीजन में यूपी की जयपुर पर ये लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के बाद यूपी टीम अब अंकतालिका में 15 मैचों में 47 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है.
यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने नौ रेड प्वाइंट, ऋषांक देवाडिगा ने आठ और सुरेन्दर गिल ने सात रेड प्वाइंट लिए. जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सुपर-10 करते हुए 11 रेड प्वाइंट लिए, साथ ही 2 टैकल प्वाइंट भी लिए.