बेंगलुरू :यूपी योद्धा टीम ने शुक्रवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स को हरा दिया. योद्धा ने श्रीकांत जाधव के 10, सुरेंदर गिल के सात अंकों के दम पर पटना को 41-29 से मात दी.
पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 14 अंक लिए. टीम का कोई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका.
PKL-7 : यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को पटका, 41-29 से दर्ज की जीत - पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी लीग के मैच में यूपी योद्धा ने तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स को हरा दिया. यूपी योद्धा ने पाइरेट्स को 41-29 से मात दी.
![PKL-7 : यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को पटका, 41-29 से दर्ज की जीत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4360995-160-4360995-1567785213714.jpg)
pkl
यह भी पढ़ें- क्यों स्टीव स्मिथ हैं बाकी बल्लेबाजों से अलग, तेंदुलकर ने बताई वजह
योद्धा ने 27वें मिनट में स्कोर 22-22 से बराबर किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां से लगातार अंक लेकर योद्धा ने पटना को 12 अंकों के अंतर से जीत दिला दी.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:51 PM IST