दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7 : बेंगलुरु में पुनेरी पल्टन का सामना करेगा हरियाणा स्टीलर्स - Bengaluru Bulls vs Haryana Stellers

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में सोमवार को हरियाणा स्टीलर्स पुनेरी पल्टन से भिड़ेगी. हरयाणा की टीम ने पिछले तीन मैचों में यू-मुम्बा, बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज की हैं.

PKL7

By

Published : Sep 2, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:42 AM IST

बेंगलुरू : हरियाणा स्टीलर्स टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार यहां के श्री कांतीरावा स्टेडियम में पुनेरी पल्टन से दो-दो हाथ करेगी. स्टीलर्स की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने पिछले तीन मैचों में यू-मुम्बा, बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज की हैं.

टीम के रेडर प्रशांत कुमार राय ने कहा है कि तीन दिन के आराम के बाद खिलाड़ी अब अगले मैच को लेकर बेहद उत्सुक हैं.

प्रशांत ने कहा, 'हमने लगातार तीन मैच जीते हैं और इससे प्रत्येक खिलाड़ी का आत्मविश्चवास काफी बढ़ा हुआ है. बेंगलुरु मेरा घरेलू मैदान है और मैं अगले मैच को लेकर उत्साहित हूं. पिछले मैच के बाद से हमें तीन दिन का आराम मिला था और अब खिलाड़ी फिट हैं. अब हम पुनेरी पल्टन के खिलाफ रणनीति बनाएंगे.'

हरियाणा स्टीलर्स की टीम

हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पिछले मैच में मौजूदा उपविजेता गुजरात फॉर्च्यूनजाएटंस के खिलाफ 41-25 से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. राय ने कहा कि हरियाणा ने गुजरात फॉर्च्यूनगायंट्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद अपनी आक्रामकता को कम नहीं होने दिया है.

35 वर्षीय राय ने कहा, 'प्रत्येक अंक महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने फैसला किया था कि हमें अपनी आक्रामकता को कम नहीं होने देना चाहिए और अंक बटोरना जारी रखना चाहिए. गुजरात ने जिस तरह से लीग की शुरूआत की थी, उसे देखते हुए उनके खिलाफ मिली जीत से टीम बहुत खुश है.'

हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में पुनेरी पल्टन को 34-24 से मात देकर लीग में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की थी. इस बार जब दोनों टीमें मैट पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो स्टीलर्स का पलड़ा भारी होगा क्योंकि वे पहले पल्टन को हरा चुकी है.

हरियाणा स्टीलर्स को हालांकि पुनेरी पल्टन के नितिन तोमर और मंजीत से सतर्क रहना होगा. नितिन और मंजीत ने पिछले मैच में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ मिली 34-27 की जीत में अहम योगदान दिया था.

प्रशांत ने कहा, 'पुनेरी पल्टन एक अच्छी टीम है. उन्होंने अपने पिछले मैच में तेलुगू टाइटंस को हराया है. इस सीजन के अपने पहले मैच में हालांकि हमने पुनेरी पल्टन को हराया था इसलिए इस मैच में हमारा पलड़ा भारी होगा. हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि मैट पर हमारा संयोजन कैसा होगा और कौन पुनेरी पल्टन के किस खिलाड़ी को टैकल करेगा.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details