दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL-7 : रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को हराया - पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्ड़ी लीग के सातवें सीजन के 16वें मैच में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में 24-23 के अंतर से मात दी.

Patna

By

Published : Jul 29, 2019, 10:39 PM IST

मुंबई : प्रो कबड्ड़ी लीग (पीकेएल) के सीजन सात में एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को महज एक अंक के अंतर से हरा दिया. पटना ने यह मैच 24-23 से जीत कर अपने नाम कर लिया है.

थलाइवाज ने कोशिश तो बहुत की लेकिन वह लगातार अंक लेकर जीत के अंतर को ही कम कर पाई. 32वें मिनट तक पटना की टीम 20-16 से आगे थी और जिस तरह से टीम खेल रही थी लग रहा था कि वह थलाइवाज पर अंकों की बढ़त को मजबूत कर लेगी.

तीन बार की विजेता अंक तो लेती रहे लेकिन वह थलाइवाज को अंक लेने से नहीं रोक पाई. थलाइवाज ने अंकों के अंतर को कम कर 39वें मिनट में स्कोर 21-24 कर दिया. लेकिन मैच की आखिरी रेड मारने आए पटना के प्रदीप नरवाल की रेड को असफल कर बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन इस टैकल से उसके हिस्से सिर्फ दो अंक आए और वह एक अंक से हार गई.

पटना पाइरेट्स

मुक्केबाजी : प्रेसीडेंट्स कप में भारत ने जीते 7 स्वर्ण पदक, देखिए वीडियो

मैच शुरू से ही रोमांचक रहा और इसी कारण पहले हाफ का अंत 11-11 के साथ हुआ.

पटना की तरफ से जयदीप ने सात अंक लिए जबकि थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने पांच अंक जुटाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details