कोलकाता: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रदीप नारवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को प्रो कबड्डी लीग मैच में तमिल थलाइवास को 51-25 से हराकर लगातार छह हार के क्रम को तोड़ दिया. नारवाल इस मैच के दौरान 1000 रेड अंक के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
पाइरेट्स की मौजूदा सत्र में 12 मैचों में ये चौथी जीत है. इस जीत के बावजूद पटना की टीम 25 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. थलाइवास की टीम के उससे दो अंक अधिक हैं.
PKL 7: पटना पाइरेट्स ने हार का क्रम तोड़ा, तमिल थलाइवास को दी मात
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने हार का क्रम तोड़ते हुए तमिल थलाइवास को 51-25 से हरा दिया. इस जीत के बावजूद पटना की टीम 25 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है.
PKL 7
आपको बता दें प्वाइंट्स टेबल में तमिल थलाइवास 27 अंकों के साथ 11वें नंबर पर है. तमिल थलाइवास ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से मात्र 3 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:24 AM IST