बेंगलुरु : रेडर विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन पर 41-27 की एकतरफा जीत दर्ज की. कंडोला ने सुपर 10 सहित 11 रेड अंक बनाए. इस जीत से हरियाणा की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
PKL 7 : हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पलटन को हराया - प्रो कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पलटन को एकतरफा मुकाबले में 41-27 से हराया. इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
PKL 7
हरियाणा की टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की और हॉफ टाइम में 18-11 की बढ़त बना चुकी थी. टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आसान जीत दर्ज की. स्टीलर्स ने रेड से 21 अंक और टैकल से 14 जबकि पलटन ने रेड से 18 अंक और टैकल से 8 अंक लिए.
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:28 AM IST