नई दिल्ली : मंजीत छिल्लर के नाम प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे ज्यादा 302 टैकल प्वाइंट्स दर्ज है और पहल, मंजीत से 29 प्वाइंट्स ही पीछे हैं. 29 साल के पहल के नाम लीग में 89 मैचों में 273 टैकल प्वाइंट्स हैं. पहल अगर मंजीत के रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं तो वे लीग के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
पहल खुद इस बात को मानते हैं कि जब से उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया है तब से टैकल ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है और लोग इसी की बदौलत उन्हें जानते हैं.
टैकल को अपनी ताकत मानते है
पहल ने मीडिया से बात-चीत के दौरान कहा, 'टैकल मेरी सबसे बड़ी ताकत है और इसी की बदौलत ही लोग मुझे जानते हैं. रेडिंग तो मुझे बहुत कम आती है. मैं टैकल में ही और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'टैकल शुरू से ही मेरी ताकत रही है. जब मैं कबड्डी से जुड़ा था तो सोनीपत के साई सेंटर में मेरे कोच ने मुझे सबसे पहले यही सिखाया था. आज अगर लोग मुझे जानते हैं तो मेरी टैकल की वजह से ही और इसका श्रेय मेरे गुरूओं को जाता है. लेकिन इस समय मेरा ध्यान अपने रिकॉर्ड पर ना होकर टीम की जीत में किस तरह से योगदान देना है, उस पर है.'
दिल्ली की टीम जुटी है तैयारियों में
पहल के शानदार टैकल के दम पर ही दिल्ली ने पिछली सीजन में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. टीम को एक बार फिर पहल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. पहल और उनकी टीम इसके लिए जोरों से तैयारियों में जुटी हुई है.
लीग के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक पहल ने इस सीजन की तैयारियों को लेकर कहा, 'हमारे कोच और ट्रेनर दोनों अलग-अलग तैयारी करवा रहे हैं. कोच और ट्रेनर ही ये तय करते हैं कि किस खिलाड़ी को किस तरह की तैयारी करवानी है क्योंकि वे सभी खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी के बारे में अच्छे से जानते हैं.'