पुणे : नवीन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर नवीन कुमार के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली केसी की टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में खेले गए मैच में रविवार को मौजूदा उपविजेता गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस को 34-30 से हरा दिया.
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली ने इस सीजन में गुजरात से मिली पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है. पीकेएल के इतिहास में दिल्ली की गुजरात पर आठ मैचों में यह दूसरी जीत है.
PKL-7 : दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस को 4 अंकों से हराया - dabang delhi
पीकेएल) के सीजन-7 में खेले गए मैच में रविवार को दबंग दिल्ली केसी की टीम ने मौजूदा उपविजेता गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस को 34-30 से हराया.
PKL
यह भी पढ़ें- बारिश की वजह से भारत-अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच हुआ रद्द
दबंग दिल्ली के लिए नवीन ने 15 मैचों में अपना 14वां और लगातार 13वां सुपर 10 लगाया और 13 प्वाइंट्स लिए. नवीन ने पीकेएल में अपना 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरा किया. गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सुपर 10 लगाया और कुल 13 प्वॉइंट लिए.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:26 PM IST