दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL 2022: पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा फाइनल - बेंगलुरु बुल्स

प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन अब फाइनल में पहुंच गया है. बुधवार (23 फरवरी) को टूर्नामेंट में दोनों सेमीफाइनल खेले गए. पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया. इसमें पटना टीम ने बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी है.

Dabang Delhi  Bengaluru Bulls  Pro Kabaddi  kabaddi  Pro Kabaddi League  Sports News  Pro Kabaddi 2022 Final  पटना पाइरेट्स  दबंग दिल्ली  कबड्डी फाइनल  बेंगलुरु बुल्स
Pro Kabaddi 2022 Final

By

Published : Feb 23, 2022, 10:58 PM IST

हैदराबाद:बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइट फील्ड में Pro Kabaddi League सीजन 8 के दूसरे सेमीफाइनल में Dabang Delhi ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से शिकस्त दी. दबंग दिल्ली ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स से होगा.

बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 38-27 के अंतर से करारी शिकस्त दी. अब उसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को दूसरी सेमीफाइनल की विजेता टीम दबंग दिल्ली से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 40-35 के अंतर से हराया. दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल का मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा. हालांकि फाइनल में पटना पर दिल्ली का पलड़ा भारी है. क्योंकि लीग चरण में दिल्ली ने पटना को दो बार हराया है. लीग में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और दोनों में पटना को हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दिल्ली ने वापसी की और एक बार जब बढ़त बना लिया. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखी. इस मुकाबले में सौरभ नांदल ने चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो महेंदर सिंह ने तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर किया. पवन सहरावत ने इस मुकाबले में सबसे अधिक 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो नवीन कुमार ने 11 अंक हासिल कर दिल्ली को फाइनल में पहुंचा दिया.

दबंग दिल्ली ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पवन सहरावत ने मैच के पहले रेड में टीम का खाता खोला, तो नवीन कुमार को टैकल कर बुल्स ने दोहरी बढ़त बना ली. चंद्रन रणजीत को जीवा कुमार और संदीप नरवला ने टैकल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. इसके बाद दिल्ली ने दमदार खेल दिखाया और बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें:आगामी IPL में 4 जगहों पर 70 मैचों की मेजबानी करेगा महाराष्ट्र : रिपोर्ट

सौरभ नांदल को टच कर नवीन ने बेंगलुरु को ऑलआउट कर दिया. विजय मलिक को टैकल कर और पवन सहरावत के एक अंक की मदद से बुल्स ने स्कोर 10-10 कर दिया. पवन ने एक और अंक लेकर अपना सुपर 10 पूरा कर लिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे के टक्कर देखने को मिली और स्कोर 14-14 से बराबर हो गया. पहले हाफ की आखिरी रेड में मंजित छिल्लर को टैकल कर एक अंक की बढ़त हासिल कर ली. 20 मिनट के समाप्ती के बाद बुल्स 17-16 से आगे थी.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ 5th ODI: विश्व कप से पहले क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा भारत

वहीं, दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कृष्ण धुल ने पवन सहरावत को डैस कर दिल्ली को बढ़त दिला दी. इसके बाद मंजित छिल्लर ने भरत को टैकल कर दिल्ली को 22-18 से आगे कर दिया. जयदीप और महेंदर सिंह ने नवीन को सुपर टैकल कर मैट पर पवन की वापसी कराई. पवन ने आते ही बुल्स को रेड में अंक दिला दिया, जो 16 मिनट बाद आया था. नीरज नरवाल ने सुपर रेड कर दिल्ली को फिर से आगे कर दिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: अजीत अगरकर बने Delhi Capitals टीम के सहायक कोच

इस सुपर रेड में सौरभ नांदल, अमन और पवन सहरावत को मैट से बाहर होना पड़ा. संदीप नरवाल ने अबोलफजल मगशोदलु को टैकल कर बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. नवीन ने लगातार दो बार भरत को आउट कर टीम को 31-24 से आगे कर दिया. 33वें मिनट में नवीन ने सुपर रेड कर दिल्ली की फाइनल की टिकट लगभग बुक कर दी. नवीन ने एक और मल्टी रेड कर अपना सुपर 10 पूरा किया. इस मुकाबले को दिल्ली ने 40-35 से अपने नाम कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details