हैदराबाद:बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइट फील्ड में Pro Kabaddi League सीजन 8 के दूसरे सेमीफाइनल में Dabang Delhi ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से शिकस्त दी. दबंग दिल्ली ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स से होगा.
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 38-27 के अंतर से करारी शिकस्त दी. अब उसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को दूसरी सेमीफाइनल की विजेता टीम दबंग दिल्ली से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में 40-35 के अंतर से हराया. दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल का मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा. हालांकि फाइनल में पटना पर दिल्ली का पलड़ा भारी है. क्योंकि लीग चरण में दिल्ली ने पटना को दो बार हराया है. लीग में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और दोनों में पटना को हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दिल्ली ने वापसी की और एक बार जब बढ़त बना लिया. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखी. इस मुकाबले में सौरभ नांदल ने चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो महेंदर सिंह ने तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर किया. पवन सहरावत ने इस मुकाबले में सबसे अधिक 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो नवीन कुमार ने 11 अंक हासिल कर दिल्ली को फाइनल में पहुंचा दिया.
दबंग दिल्ली ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पवन सहरावत ने मैच के पहले रेड में टीम का खाता खोला, तो नवीन कुमार को टैकल कर बुल्स ने दोहरी बढ़त बना ली. चंद्रन रणजीत को जीवा कुमार और संदीप नरवला ने टैकल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. इसके बाद दिल्ली ने दमदार खेल दिखाया और बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें:आगामी IPL में 4 जगहों पर 70 मैचों की मेजबानी करेगा महाराष्ट्र : रिपोर्ट