चांगवान: पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar) ने विश्व निशानेबाजी पैरा विश्व कप (world shooting para world cup) में गोल्ड मेडल जीता है. जबकि भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए तीन पदक अपने नाम किए. जाखड़ ने पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 फाइनल्स के शूटआफ में किम जुंगम को हराया. पूजा अग्रवाल ने 14 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
पैरा विश्व कप में पिस्टल निशानेबाज राहुल जाखड़ ने जीता गोल्ड
पैरालम्पिक चैम्पियन अवनि लेखरा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. अवनि नई व्हीलचेयर और राइफल के साथ नजर आईं.
पैरालम्पिक चैम्पियन अवनि लेखरा (Paralympic Champion Avani Lekhara) ने नई व्हीलचेयर और नई राइफल के साथ खेलते हुए रजत पदक अपने नाम किया. भारत के 14 निशानेबाज इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. जाखड़ ने भारत की पैरालंपिक समिति से कहा, यह एक अद्भुत फाइनल था. फाइनल के दौरान दो खराबी का सामना करने के बावजूद मैं स्वर्ण जीतकर बहुत खुश हूं. नवंबर में सभी महत्वपूर्ण विश्व चैंपियनशिप से पहले यह एक अच्छा अनुभव था.
यह भी पढ़ें:भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया