पेरिसः फ्रांसीसी क्रांति के दौर में आजादी की तलाश का परिचायक बनी 'फ्रिजीयन कैप' (Phrygian caps) को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) और पैरालंपिक 2024 का शुभंकर बनाया गया है. चटख लाल रंग की इस कैप को 'लिबर्टी कैप' भी कहा जाता है. त्रिकोणाकार की यह कैप फारस, बाल्कन, थ्रेस, डाशिया और फ्रिजिया में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी का आधुनिक संस्करण है. फ्रांस की क्रांति (French Revolution) के दौरान यह आजादी की तलाश का परिचायक बनी और अभी भी फ्रांस की प्रतीक मारियाने की प्रतिमा ने यह टोपी पहनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- 30 नवंबर को मिलेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शरत कमल को मिलेगा खेल रत्न