चेन्नई: टोक्यो कन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो (TCVB) के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 80 लाख विदेशी पर्यटक जापान पहुंच सकते हैं. चीन में अब तक कोरोनावायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से ऊपर इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.
टीसीवीबी के डाइरेक्टर का स्टेटमेंट टीसीवीबी के डाइरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एवं प्रोमोशन काजूयोमी यामाशीता ने कहा, "ओलंपिक के दौरान 80 लाख विदेशी पर्यटक लंदन पहुंचे थे. हम इस संख्या को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं."
यामाशीता ने माना कि चीन से बड़ी संख्या में लोग जापान आते हैं और इस कारण कोरोनावायरस का एक बड़ा इम्पैक्ट हो सकता है. हर साल जितने विदेशी जापान आते हैं, उनमें से 30 फीसदी चीनी होते हैं. 2019 में 3.1 करोड़ विदेशी पर्यटक जापान पहुंचे थे.
कोरोना वायरस के मरीज का इलाज करते डॉक्टर बीते महीने टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने साफ कर दिया था कि कोरोना वायरस के कारण राजधानी में होने वाले ओलंपिक खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा.
साल 2019 में 17 लाख भारतीय जापान पहुंचे थे. यह संख्या 2018 की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक है.
कोरोना वायरस के मरीज का इलाज करते डॉक्टर बता दें इस सबके बावजूद इन दिनों कोरोना वायरस के चलते चीन समेत पूरी दूनिया दहशत के साय में है. इस वायरस के चलते चीन में कई लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं इस वायरस के कुछ रोगी भारत में भी पाए गए हैं. इस वायरस का असर जन जीवन के साथ-साथ खेल जगत पर भी पड़ा है. चीन में इस घातक बीमारी के चलते कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स को रद्द या दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है.
कोरोना वायरते के चलते किन गेम्स पर पड़ा फर्क वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिपइस साल 13 मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को इसी खतरनाक वायरस के चलते एक साल के लिए रद्द कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल चीन के शहर नानजिंग में होना था.
बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफिकेशनटोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए होने वाले बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को भी रिशेड्यूल किया गया है. अब ये टूर्नामेंट 2-14 फरवरी की बजाए 3-11 मार्च तक जॉर्डन में खेला जाएगा.
चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट को कॉराना वायरस के खतरे के चलते स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं. इस टूर्नामेंट के आयोजकों का ये भी कहना है कि अप्रैल में होने वाली एशिया चैंपियनशिप भी इसी बीमारी के चलते स्थगित हो सकती है.
महिला बास्केटबॉल का 2020 ओलंपिक क्वालीफायरचार देशों के बीच होने वाले महिला बास्केटबॉल ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट को भी चीन के फूशान शहर से बेलग्रेड स्थानांतरित किया गया है. इस टूर्नामेंट में चीन, ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और साउथ कोरिया की टीमे हिस्सा लेंगी.
फेड कप टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद चीन की जगह कजाकिस्तान को फेड कप टेनिस प्रतियोगिता मेजबानी दी गई थी लेकिन मंगलवार से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट को तीन सप्ताह के लिए टाल दिया गया.इन टूर्नामेंट्स पर भी मंडरा रहा है खतरा
फॉर्मूला वन: चाइना ग्रैंड प्रिक्स अप्रैल में होने वाली फॉर्मूला वन चाइना ग्रैंड प्रिक्स पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इस रेस को भी स्थगित किया जा सकता है क्योंकि इसको देखने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक आते हैं. जिनपर इस वायरस की चपेट में आने का खतरा होगा.
रेसलिंग एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन27 से 29 मार्च तक खेले जाने वाले रेसलिंग एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट को भी रद्द किया जा सकता है. इस पर अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ 15 दिनों में फैसला ले सकती है.