दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार बिगड़ती जा रही है लीजेंड फुटबॉलर पेले की हालत, स्वस्थ होने के लिए हो रही दुआ - Pele Hospitalized in Albert Einstein hospital

लीजेंड फुटबॉलर पेले का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि पेले का कैंसर बढ़ता जा रहा है. अब उन्हें गुर्दे और हृदय रोग से संबंधित देखभाल की आवश्यकता है. वहीं फैंस का कहना है कि वह जल्दी से स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच मौजूद रहेंगे.

Legend Footballer Pele
लीजेंड फुटबॉलर पेले

By

Published : Dec 27, 2022, 3:42 PM IST

नई दिल्ली :ब्राजील के लीजेंड फुटबॉलर व दिग्गज खिलाड़ी पेले का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है. नवंबर के अंत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में उनके परिवार के सदस्य क्रिसमस के दिन से एकत्रित हो गए थे. पिछले साल सितंबर में उनके ट्यूमर का ऑपरेशन किए जाने के बाद से नियमित चिकित्सा की जा रही है. उनकी हालत में सुधार कम दिख रहा है.

आपको बता दें कि पेले ने 18 साल के खेल के दौरान 1,363 मैचों में खेलकर 1,281 गोल किए. उन्होंने तीन बार फीफा विश्व कप जीता और 1977 में 40 साल की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया.

लीजेंड फुटबॉलर पेले

लीजेंड फुटबॉलर पेले खेल छोड़ने के बाद भी वह खेल की गतिविधियों से जुड़े रहे. अपने रिटारमेंट के बाद पेले ने 1995 से 1998 के बीच ब्राजील के खेल मंत्री के रूप में कार्य किया और 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थे.

इस सप्ताह डॉक्टरों ने कहा कि पेले का कैंसर बढ़ता जा रहा है. अब उन्हें गुर्दे और हृदय रोग से संबंधित देखभाल की आवश्यकता है. उनके परिवार के मुताबिक वह क्रिसमस तक साओ पाउलो के अस्पताल में रहेंगे. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके उनकी अपडेट दी थी. साथ ही कहा था कि क्रिसमस के मौके पर पेले का ज्यादातर परिवार उनके साथ अस्पताल में ही था.

लीजेंड फुटबॉलर पेले के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद उनके फैंस का कहना है कि वह जल्दी से स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details