नई दिल्ली:फुटबॉल के दिग्गज पेले की हालत नाजुक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अस्पताल में ‘एंड ऑफ लाइफ केयर’ के लिए चले गए हैं. डॉक्टरों ने उनकी कीमोथेरेपी बंद कर दी है क्योंकि उनके शरीर ने बाउल कैंसर (आंत कैंसर) के खिलाफ लड़ाई में असर दिखाना बंद कर दिया है. उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. उन्हें सीने में दर्द महसूस होने के बाद 29 नवंबर को ब्राजील के साओ पाउलो स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पेले की हालत नाजुक, साओ पाउलो के हॉस्पिटल में इलाज जारी - pele news
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालात बेहद नाजुक है.
फीफा वर्ल्ड कप में फैंस ने किया सपोर्ट
ब्राजील के प्रशंसकों ने कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को विश्वकप मैच से पहले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर पेले को याद किया. पेले अभी 82 साल के हैं और उनका पिछले साल आंतों के कैंसर का इलाज हुआ था.
ब्राजील को जिताए हैं 3 वर्ल्ड कप
पेले फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने देश ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 में 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं. उन्होंने ब्राजील के लिए खेले 92 मैचों में 78 गोल भी दागे हैं. ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं. जिन्होंने 76 गोल दागे हैं.