दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्वकप विजेता के बारे में पेले ने की घोषणा, इस टीम को बताया दावेदार - ब्राजील

ब्राजील के लिए तीन बार विश्व कप जीतने वाले फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने फीफा विश्व कप की विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. किसी टीम को वो विजेता मान रहे हैं, आइए जानते हैं.

Football Legend Pele
फुटबॉल लीजेंड पेले

By

Published : Nov 12, 2022, 6:20 PM IST

रियो डी जेनेरो :फुटबॉल लीजेंड पेले ने कतर में होने वाले फीफा विश्वकप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अपने देश के छठीं बार चैंपियन होने की भविष्यवाणी की है. साथ ही उसका कारण भी बताया है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माने जाने वाले पेले तीन बार विश्व कप को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह घोषणा करते हुए अपना तर्क भी दिया है. फुटबॉल लीजेंड पेले ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ब्राजील अगले महीने कतर में होने वाले विश्व कप में छठी बार चैंपियन बनेगा.

ब्राजील ने 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहकर विश्व कप में अपनी जगह बनायी है. ब्राजील ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे अर्जेंटीना से छह अंक आगे रहा था. 82 वर्षीय पेले ने सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि, 'यदि आप सोचते हैं कि मैं अति आत्मविश्वासी हूं, लेकिन मेरा मानना है कि ब्राजील एक बार फिर ट्रॉफी जीतेगा.' ब्राजील ने आखिरी बार विश्व कप 2002 में जीता था.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप : ब्राजील से कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना टीम में, मेसी का पांचवा विश्व कप

वह अपने अभियान की शुरूआत 24 नवंबर को सर्बिया के खिलाफ करेगा. इस ग्रुप में स्विट्जरलैंड और कैमरून भी शामिल हैं. शिन्हुआ ने इस खबर की जानकारी साझा की है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माने जाने वाले पेले तीन बार विश्व कप को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में यह ट्रॉफी जीती थी. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details