रियो डी जेनेरो :फुटबॉल लीजेंड पेले ने कतर में होने वाले फीफा विश्वकप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अपने देश के छठीं बार चैंपियन होने की भविष्यवाणी की है. साथ ही उसका कारण भी बताया है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माने जाने वाले पेले तीन बार विश्व कप को जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह घोषणा करते हुए अपना तर्क भी दिया है. फुटबॉल लीजेंड पेले ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ब्राजील अगले महीने कतर में होने वाले विश्व कप में छठी बार चैंपियन बनेगा.
ब्राजील ने 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में अपराजित रहते हुए शीर्ष पर रहकर विश्व कप में अपनी जगह बनायी है. ब्राजील ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे अर्जेंटीना से छह अंक आगे रहा था. 82 वर्षीय पेले ने सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि, 'यदि आप सोचते हैं कि मैं अति आत्मविश्वासी हूं, लेकिन मेरा मानना है कि ब्राजील एक बार फिर ट्रॉफी जीतेगा.' ब्राजील ने आखिरी बार विश्व कप 2002 में जीता था.