ताइपे:भारतीय शटलर और टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में मिली हार के बाद शुक्रवार को ताइपे ओपन से बाहर हो गए. तनीषा क्रास्टो को डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके चलते टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया. कश्यप का इस सुपर 200 टूर्नामेंट में शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 55 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-12, 17-21 की हार से खत्म हुआ.
बता दें, तनीषा के लिए भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिक्स्ड और महिला डबल्स स्पर्धा, दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा. तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 32 मिनट तक चले मिक्स्ड डबल्स के मैच में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21, 12-21 से शिकस्त मिली.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: अजब प्रेम की गजब कहानी में ये एथलीट कपल्स हुए एक दूजे के, देखें तस्वीरें...