वारंगल:रेलवे की पारुल चौधरी ने शुक्रवार को यहां हनमकोंडा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले को पछाड़कर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
दिन में हालांकि राम बाबू (उत्तर प्रदेश) नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे. उन्होंने पुरुषों की 35 किमी की दौड़ को दो घंटे 46 मिनट और 31 सेकंड में पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीष सिंह रावत के नाम था. उन्होंने इसी साल रांची में दो घंटे 49 मिनट और 12 सेकंड के समय के साथ इसे कायम किया था.
यह भी पढ़ें:Durand Cup: आर्मी ग्रीन सुदेवा ने दिल्ली FC को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीत दर्ज (नौ मिनट 51.01 सेकंड) कर दिन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शंकर लाल स्वामी (आठ मिनट 46.05 सेकेंड) विजेता बनें.
यह भी पढ़ें:हरियाणा के सचिन विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को हराया
रेलवे बी टीम की ऐश्वर्या ने महिलाओं की ऊंची कूद का खिताब 6.62 मीटर की छलांग के साथ जीता. वह इस प्रदर्शन से देश की शीर्ष ऊंची कूद खिलाड़ियों में शामिल हो गई. इस स्पर्धा में तमिलनाडु की शीरीन अब्दुल गफूर (6.62 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं.
चार गुणा 400 मिश्रित रिले में तमिलनाडु की टीम ने नया मीट रिकॉर्ड कायम किया. टी संतोष कुमार, आई धिव्या, आर विथ्या रामराज और पी अभिमन्यु ने तीन मिनट 26.22 सेकेंड का समय लिया.