दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरिस ओलम्पिक 2024 ने किया अपना लोगो लॉच, जानिए क्या है इसमें खास

ओलंपिक और पैराओलम्पिक आयोजन समिति ने 2024 पैरिस में होने वाले ओलम्पिक का लोगो एक इवेंट के दौरान लॉच किया है.

Paris Olympics logo

By

Published : Oct 22, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:17 PM IST

हैदराबाद :टोक्यो ओलम्पिक 2020 को शुरू होने अभी कुछ ही महीने बाकी है पर ओलम्पिक समिति ने बिना कोई देरी किए 2024 में होने वाले पैरिस ओलम्पिक का लोगो लॉच कर दिया है.

ओलंपिक और पैराओलम्पिक आयोजन समिति ने 2024 पैरिस में होने वाले ओलम्पिक का लोगो एक इवेंट के दौरान लॉच किया है.

देखिए वीडियो
ओलंपिक खेलों पेरिस 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष, पियरे-ओलिवियर बेकर्स-वियुजेंट ने कहा: "मैं पेरिस 2024 को उनके नए प्रतीक के शुभारंभ पर बधाई देता हूं. यह पूरी तरह से उनकी खेलों के प्रति दृष्टि को दर्शाता है. लोगो में स्वर्ण पदक, ओलंपिक की लौ और मैरिएन का संयोजन पूरी तरह से फ्रांस के मूल्य, इतिहास को एक साथ लाता है जो इस ओलंपिक को वास्तव में खास बना देगा. मेरा मानना ​​है कि इस लोगो डिजाइन को दुनिया भर में जल्द ही पहचाना जाएगा. ”
पैरिस ओलम्पिक 2024 लोगो
क्या है इस लोगो का मतलब ?पैरिस ओलंपिक समिति द्वारा इस लोगो लॉच को एक इनोवेटिव लोगो के तौर पर देखा जा रहा है.

पैरिस समिति द्वारा इस लोगो डिजाइन को लेकर कहा गया है कि इसमें एक स्त्री की मौजुदगी दर्शाती है सब ही महिला एथलीटों को.

खास तौर पर जिन महिला को एक प्रतीक के तौर पर देका जा रहा है वो फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतीक का भी हिस्सा हैं जिन्हें दुनिया भर में जाना जाता है.

ये प्रतीक स्टेडियम से बाहर और शहर के बीच में प्रतियोगिताओं को लाने की इच्छा को दूनिया के सामने रखता है.

इस लोगो में इतिहास की एक झलक है, क्योंकि 1900 में पेरिस में ओलंपिक खेलों में पहली बार महिलाओं को हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details