दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माता-पिता पूछते थे कि मुक्केबाजी से क्या हासिल होगा? दीपक ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब - 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट

हाल ही में 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में कुछ बड़े खिलाड़ियों को धूल चटाने के बाद रजत पदक जीतने वाले दीपक कुमार ने अपने दमदार प्रदर्शन से माता-पिता और दादी के उन सवालों का जवाब दे दिया जो उनसे 2008 में करियर शुरू करने के समय पूछा गया था.

Deepak Kumar
Deepak Kumar

By

Published : Mar 2, 2021, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: दीपक को आज भी याद है कि उनके अभिभावक कहते थे कि पढ़ाई में ध्यान दो, मुक्केबाजी से कुछ नहीं मिलेगा. दीपक ने हालांकि 10 साल के बाद 2018 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और 2019 में पहली बार एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए रजत पदक और फिर अभी बुल्गारिया में पिछले दिनों रजत पदक जीत कर अपने अभिभावकों को इस सवाल का जवाद दे दिया.

दीपक ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा, ''वो मेरे चाचाजी थे जिन्होंने महसूस किया कि मैं एक मुक्केबाज बन सकता हूं. उन्होंने ऐसा क्यों महसूस किया ये मुझे भी नहीं पता. हो सकता है कि वो भी मुक्केबाज बनना चाहते हो लेकिन उनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था.''

हरियाणा के हिसार के 23 साल के इस खिलाड़ी ने इस खेल से खुद के जुड़ाव का श्रेय अपने चाचा को दिया. उन्होंने कहा, ''चाचा जी (रवींदर कुमार) के दोस्तों की टोली मुक्केबाजी से जुड़ी हुई थी और उन्होंने ही मुझे इस खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और मुझे ये अच्छा लगा. अपने परिवार में मैं पहला खिलाड़ी हूं और ये काफी गर्व करने वाली बात है. इसके साथ ही चाचा जी मेरे जरिए अपने सपने को पूरा कर रहे है.''

दीपक

भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर काबिज दीपक ने इस मौके पर अपने होमगार्ड पिता और मां की बातों को याद किया जो मुक्केबाजी को अधिक समय देने के कारण दीपक से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ''वे चाहते थे कि मैं पढ़ाई में ध्यान दूं. वे दोनों कहते थे कि 'इससे तुम्हें क्या हासिल होगा?' मेरी दादी भी ऐसे सवाल करती थी लेकिन चाचा ने इसके लिए जोर दिया और फिर मुझे सबका साथ मिला.''

ये भी पढ़ें- स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट का ड्रॉ घोषित, मेरीकोम और अमित पंघाल सहित 12 भरतीय क्वार्टर फाइनल में

उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि मेरी परवरिश मुश्किल परिस्थितियों में हुई लेकिन मैं हमेशा से आत्मनिर्भर होकर अपने माता-पिता की मदद करना चहता था. इसलिए अपने शुरुआती वर्षों में मैं एक दोस्त की अखबार की वेंडिंग एजेंसी के लिए संग्रह का काम करता था. मैं खुद विक्रेता नहीं था, मैं कभी-कभी भुगतानों का संग्रह करने जाता था.''

उन्होंने कहा, ''ये कुछ पॉकेट खर्च कमाने के साथ-साथ आहार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए था.'' पहली बार स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेते हुए उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ियों को मात दी जिसमें सबसे बड़ा नाम ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव का था. भारतीय खिलाड़ी ने उज्बेकिस्तान के इस मुक्केबाज को सेमीफाइनल में हराया था.

उन्होंने कहा, ''ये बड़ी जीत थी और मैं कह सकता हूं कि मेरे अब तक के करियर का ये सबसे बड़ा पदक है. ये मेरे लिए एशियाई चैम्पियनशिप से बड़ा पदक है क्योंकि वहां मैंने 49 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश की थी, इस भार वर्ग में मैं अधिक सहज नहीं रहता हूं. मैं 52 क्रिग्रा भार वर्ग में ज्यादा सहज महसूस करता हूं.''

ये भी पढ़ें- डोप टेस्ट में शामिल नहीं हुए भाला फेंक पैरा एथलीट संदीप

उन्होंने कहा, ''स्ट्रांजा मेरे अनुभव के लिए काफी अच्छा रहा. मुझे पता चला कि बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ भी मैं बेखौफ होकर खेल सकता हूं.'' टूर्नामेंट के फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज डेनियल असेनोव के खिलाफ दो दौर में दबदबा बनाने के बाद भी जजों का फैसला दीपक के पक्ष में नहीं गया. अपने पसंदीदा भार वर्ग में विश्व के नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल के साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह खुद बनाएंगे.

पंघाल एशियाई खेल और एशियाई चैंपियन है. उन्होंने पहले ही तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया है. दीपक ने कहा, ''इ से मुझे ज्यादा असर नहीं पड़ता, आने वाले समय में मैं अपनी जगह खुद बनाउंगा. मुझे मिलेगा पर देर से मिलेगा। मुझे पता है कि मैं लंबी रेस का घोड़ा हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details