दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांच बार के पैरालम्पियन ने खेलमंत्री को लिखा पत्र, अर्जुन पुरस्कार लौटाने की दी धमकी

पैरालम्पियन निशानेबाज और कोच नरेश कुमार शर्मा ने खेलमंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर भारतीय खेल प्राधिकरण पर खराब बर्ताव का आरोप लगाते हुए अर्जुन पुरस्कार लौटाने की धमकी दी.

नरेश

By

Published : Aug 28, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण पर खराब बर्ताव का आरोप लगाते हुए पांच बार के पैरालम्पियन निशानेबाज और कोच नरेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को विरोधस्वरूप अर्जुन पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है.

खेलमंत्री किरेन रिजिजू को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि उन्होंने जब एक प्रशिक्षु को कहा कि साइ के नियमों के तहत रेंज पर निजी कोच नहीं आ सकता तो उनके खिलाफ उसने यौन उत्पीड़न के आरोप लगा दिए.

पैरालम्पियन निशानेबाज और कोच नरेश कुमार शर्मा

उन्होंने पत्र में लिखा,"भारी मन से मैने अर्जुन पुरस्कार और 5 हजार रूपये का चेक लौटाने का फैसला किया है क्योंकि पिछले तीन महीने में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है."

शर्मा पैरा निशानेबाज है जिन्हें 1997 में अर्जुन पुरस्कार मिला था.

उन्होंने कहा,"मैने पांच पैरालम्पिक खेल, चार पैरा एशियाई खेल, विश्व कप और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन पिछले तीन महीने में साइ ने मेरे साथ अपराधी की तरह बर्ताव किया. मेरे खिलाफ एक प्रशिक्षु ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए क्योंकि मैने उससे कहा कि रेंज पर निजी कोच को नहीं ला सकते."

प्रधानमंत्री मोदी के साथ नरेश कुमार शर्मा

साइ की तत्कालीन महानिदेशक नीलम कपूर ने विशाखा गाइडलाइंस के तहत जांच शुरू कराई थी लेकिन शर्मा ने कहा कि वो तीन महीने से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

शर्मा ने कहा,"साइ ने मुझे जवाब नहीं दिया. मेरी नौकरी चली गई और मैं अपने बच्चों के स्कूल की फीस नहीं भर पा रहा. मैं छठा पैरालम्पिक नहीं खेल सका. मेरा व्यवस्था पर से भरोसा उठ गया है."

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details