असुनसियोन:अगले महीने होने वाले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में दक्षिण अमेरिकी जोन के पहले मुकाबले में पराग्वे का सामना पेरू से होगा. दक्षिण अमेरिका में फुटबॉल को नियंत्रित करने वाली संस्था-कॉनमेबोल ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट के अनुसार, क्वालीफायर्स का पहला मुकाबला असुनसियोन के डेफेनडोरेस डेल चाको स्टेडियम में आठ अक्टूबर को खेला जाएगा.
दिन के अन्य मुकाबलों में मोंटेवीडियो में उरुग्वे का सामना चिली से ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना का सामना इक्वाडोर से होगा. क्वालीफायर्स का पहला राउंड आठ अक्टूबर को पूरा होगा और इसी दिन कोलंबिया के सामने वेनेजुएला की तथा ब्राजील के सामने बोलिविया की चुनौती होगी.
2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में दक्षिण अमेरिकी जोन के मुकाबले मार्च में शुरू होने थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे निलंबित कर दिया गया था.
2022 फीफा विश्व कप का आयोजन 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में खेला जाएगा.