जयपुर:फ्रांस में आयोजित हो रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि लेखरा की मां और कोच भी उनके साथ फ्रांस जाएंगे. वीजा ने मिलने का मामला सुलझ गया है. अवनि की मां और कोच सहित अन्य खिलाड़ियों को वीजा मिल गया है, जो कल यानी रविवार दोपहर दिल्ली से फ्रांस के लिए रवाना होंगे. इस बात की जानकारी अवनि लेखरा के कोच सुभाष राणा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दरम्यान बताई.
बता दें, इससे पहले पैरालंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीतने वाली राजस्थान की बेटी अवनी लेखरा के लिए फ्रांस में आयोजित हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा था. इसकी वजह अवनि की मां और उनके कोच को वीजा नहीं मिल पाना रहा.
यह भी पढ़ें:पैरालंपिक पदक विजेता सहित 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा, विश्व कप से चूके
वीजा नहीं मिलने को लेकर अवनि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मुझे बहुत बुरा लग रहा है. क्योंकि मैं फ्रांस नहीं जा पा रही. क्योंकि मेरी मां श्वेता और कोच राकेश मनपत का वीजा अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है. 7 जून को मेरा महत्वपूर्ण मुकाबला होना है. अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए अवनि ने मदद भी मांगी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने मामले में हस्तक्षेप किया और वीजा संबंधित सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद वीजा जारी कर दिया गया.
दरअसल, फ्रांस में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें भारतीय दल भी हिस्सा लेने जा रहा है. अवनी की मां श्वेता केयरटेकर के तौर पर हर खेल इवेंट में अवनी के साथ मौजूद रहती हैं. लेकिन उनका वीजा क्लियर नहीं होने के कारण अवनी का वर्ल्ड कप में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा था. इसके अलावा अवनी के कोच राकेश मनपत का वीजा भी क्लियर नहीं हो पाया था, जिसके बाद अवनी ने केंद्र सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी गुहार लगाई थी.
अवनि ने पहले बताया, उनके कोच को वीजा मिल गया है. लेकिन उनकी मां और उन्हें वीजा नहीं मिल सका. इसके अलावा तीन पैरा निशानेबाजों सिंहराज अधाना, राहुल झाखड़ और दीपिंदर सिंह (सभी पैरा पिस्टल निशानेबाज) और दो कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) को वीजा नहीं मिला.
यह भी पढ़ें:भारत ने बाकू विश्व कप में 50 मीटर राइफल 3पी मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप को लेकर अवनी काफी रोमांचित नजर आ रही थी और 1 दिन पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस टूर्नामेंट को लेकर वह काफी रोमांचित हैं और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की हैं. भारतीय टीम अब विश्व कप में कुल 22 सदस्यों के साथ जाएगी, जिसमें 14 शूटर शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक के 18 जगहों के लिए जगह खाली है.