नई दिल्लीः भारत ने विश्व पैरा निशानेबाजी चैंपियनशिप (World Para Shooting Championship) में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूएई के अल ऐन में तीन गोल्ड सहित पांच मेडल जीते है. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही. सिडनी विश्व चैंपियनशिप 2019 में तीन ब्रॉन्ज मेडल के बाद यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दक्षिण कोरिया की टीम 20 पदक के साथ शीर्ष पर है. मेजबान यूएई की टीम दो गोल्ड सहित चार मेडल के साथ आठवें स्थान पर चल रही है.
राहुल ने एकमात्र व्यक्तिगत मेडल पी3 मिश्रित 25 में जीता. जाखड़ उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पी3 टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. इस टीम में पैरालंपिक मेडल विजेता सिंहराज (Singhraj) और निहाल सिंह (Nihal Singh) भी शामिल थे. जाखड़ ने बाद में रूबीना फ्रांसिस और दीपेंद्र सिंह के साथ मिलकर पी5 मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड एसएच1 में गोल्ड मेडल जीता. पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में सिंहराज और निहाल ने पैरालंपिक चैंपियन मनीष नरवाल के साथ मिलकर कोरिया और तुर्की की टीम को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता.