दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरा निशानेबाज सिंघराज ने स्वर्ण पदक जीता, नरवाल चौथे स्थान पर रहे

सिडनी 2019 विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी सिंघराज ने रियो 2016 कांस्य पदक विजेता सर्वर इब्रागिमोव को 2.8 अंक से पीछे छोड़ा. फाइनल स्कोर 236.8-234 रहा. इब्रागिमोव फाइनल सीरीज से पहले महज 0.1 अंक से आगे चल रहे थे.

Para shooter
Para shooter

By

Published : Mar 21, 2021, 4:56 PM IST

अल ऐन (संयुक्त अरब अमीरात) :भारत के सिंघराज ने यहां अल ऐन 2021 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एचएच1 फाइनल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया.

सिडनी 2019 विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी सिंघराज ने रियो 2016 कांस्य पदक विजेता सर्वर इब्रागिमोव को 2.8 अंक से पीछे छोड़ा. फाइनल स्कोर 236.8-234 रहा. इब्रागिमोव फाइनल सीरीज से पहले महज 0.1 अंक से आगे चल रहे थे.

फाइनल सीरीज में भारतीय निशानेबाज ने 9.9 और 10.4 का निशाना लगाया जबकि उज्बेकिस्तान के निशानेबाज ने 9.5 और 7.9 अंक से रजत पदक जीता.

तुर्की के पूर्व पैरालंपिक चैम्पियन मुहरेम कोहरान यामाक ने 214.4 अंक से कांस्य पदक हासिल किया. विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता मनीष नरवाल को 194.3 अंक से चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. पी3 मिश्रित 25 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक जीतने वाले राहुल जाखड़ आठवें स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें- 'बल्लेबाजी करते वक्त बल्लेबाज और गेंदबाजी के समय गेंदबाज की तरह सोचता हूं'

सिंघराज ने कहा, "मैं लंबे समय बाद यह स्वर्ण जीतकर काफी खुश हूं. इस विश्व कप से पहले मुझे पूरा भरोसा था कि मैं यहां अच्छा नतीजा हासिल करूंगा क्योंकि मैंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान काफी कड़ा अभ्यास किया था."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details