दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरा साइकिलिस्ट्स का कश्मीर से कन्याकुमारी तक का साइकिल राइड पूरा - para cyclist

आदित्य मेहता फाउंडेशन के संस्थापक आदित्य मेहता ने कहा, "अब इतने वर्षो के बाद हमारी पहल के तहत हमारी 30 सदस्यीय राइडिंग टीम कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच एक शानदार सफर को अंजाम तक पहुंचाने में सफल रही. हमें आशा है हमारा यह जागरुकता अभियान लोगों को प्रेरित करेगा."

Para cyclist complete cycle ride from Kashmir to kanyakumari
Para cyclist complete cycle ride from Kashmir to kanyakumari

By

Published : Jan 1, 2021, 8:13 AM IST

कन्याकुमारी:भारत के पहले इंटरनेशनल मेडल विजेता पैरा साइक्लिस्ट आदित्य मेहता की अगुवाई में देश की पैरा साइक्लिंग टीम के सदस्यों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 45 दिन का साइकिल राइड पूरा कर लिया है.

साइकिल राइड का लक्ष्य चैरिटी के लिए पैसे जमा करने के साथ-साथ पैरा स्पोटर्स को लेकर जागरुकता फैलाना है. इस एक्सीपीडिशन को इंनफैनिटी राइड के2के 2020 नाम दिया गया था.

अपनी राइड के तहत पैरा साइकिलिस्ट्स

आदित्य मेहता फाउंडेशन (AMF) के ब्रेन चाइल्ड इस मिशन के तहत 45 दिनों तक चलने वाला 30 साइकिल चालकों का यह सफर 3842 किलोमीटर लम्बा था, जिसे उन्होंने देश के सबसे दक्षिणी छोर कन्याकुमारी पहुंचकर अपने उद्देश्य को प्राप्त किया.

आदित्य मेहता फाउंडेशन के संस्थापक आदित्य मेहता ने कहा, "मैंने इसी तरह के टैरेन में 2013 में भी साइकिल चलाया है. उस समय मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और लोगों से उस समय मुझे प्यार मिला था, उसने मुझे आदित्य मेहता फाउंडेशन की स्थापना के लिए प्रेरित किया. अब इतने वर्षो के बाद हमारी पहल के तहत हमारी 30 सदस्यीय राइडिंग टीम कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच एक शानदार सफर को अंजाम तक पहुंचाने में सफल रही. हमें आशा है हमारा यह जागरुकता अभियान लोगों को प्रेरित करेगा और वे आगे आकर इस मिशन से जुड़ेंगे, जिसका लक्ष्य देश में नए और श्रेष्ठ पैरा टैलेंट की खोज करना है."

देश भर के 36 शहरों की यात्रा करने के बाद इंनफैनिटी राइड के2के 2020 में शामिल चालकों ने हिस्टोरिक विवेकानंद राक मेमोरियल पर अपनी यात्रा समाप्त की, जहां उनका स्वागत रक्षा एवं केंद्रीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने किया.

इंनफैनिटी राइड के2के 2020 के छठे संस्सकरण को 19 नवम्बर को श्रीनगर में फ्लैग आफ किया गया था. सीमा सुरक्षा बल इंफिनिटी राइड को साल 2013 में इसकी शुरूआत के समय से ही समर्थन देता आ रहा है.

इंनफैनिटी राइड 2020 का उद्देश्य देश भर में उभरते हुए पैरा खेल प्रतिभाओं की खोज करना और उनका पोषण करना तथा उन्हें उच्चतम स्तरों पर प्रतिस्पर्धा करने और वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है. एएमएफ फंड जुटाने की अपनी प्रमुख पहल- इन्फिनिटी राइड के माध्यम से फंड जुटाता रहा है.

इंनफैनिटी राइड के2के 2020 का नेतृत्व एशियाई पैरा साइकिलिंग चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता हरिंदर सिंह, एशियाई खेलों की ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले गुरलाल सिंह ने किया. इनके साथ इंनफैनिटी राइड के2के 2020 में देश की एकमात्र महिला पैरा साइकिलिस्ट तान्या डागा भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details