दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत, रिजिजू ने जताया शोक

रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उनका गुरुवार को बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में दो सप्ताह कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया.

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju

By

Published : Jul 17, 2020, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण किरण रिजिजू ने पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोविड-19 से हुई मौत पर शोक जताया है. रमेश 51 साल के थे.

रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उनका गुरुवार को बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में दो सप्ताह कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया.

इंडियन पैरा एथलीट टीका राम प्रेसिडेंट अब्दुल कलाम आजाद से सम्मान प्राप्त करते हुए

रिजिजू ने लिखा, "पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टिकाराम के निधन की खबर सुनक काफी दुखी हूं. मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और दुआ करता हूं."

रिजिजू ने लिखा, "उन्हें 2002 में अर्जुन अवार्ड मिला था. रमेश टिकाराम की जिन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया, वह कोरोनावायरस से लड़ाई हार गए."

रमेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं.

बता दें कि भारत में ये पहला मामला है जब किसी भारतीय एथलीट को कोविड निकला है या उसकी कोविड से मौत हुई है. हाल ही में इस विषय पर भारतीय रेसलर संग्राम सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों में कोरोना के मामले अभी काफी कम हैं.

हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि कम मामलों के बावजूद देश में खेलों की वापसी आखिर कब हो पाती है.

इसके अलावा ओलंपिक को लेकर देश के खिलाड़ी कब तक ट्रेनिंग पर लौट सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details