हांगझोऊ :एशियाई पैरा खेल 2023 आज अपने आखिरी और छठे दिन शनिवार को समाप्त हो गया है. भारतीय एथलीटों ने रिकॉर्ड 111 पदकों के साथ एशियाई पैरा खेलों को समाप्त करके इतिहास रच दिया. भारत ने किसी भी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन में इस बार के पैरा एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं.
हाल ही में समाप्त हुए एशियाई खेल 2023 में भारत का 107 पदकों के साथ बहुराष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चले एशियाई खेल 2023 में भारतीय पैरा एथलीटों ने 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य पदक जीते थे. लेकिन पैरा एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों ने उससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार अधिक पदक जीतें.
भारत ने 2010 में दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 100 पदक जीते थे. उसके बाद एशियाई खेल 2023 में ऐसा कारनामा किया. अब पैरा एशियाई खेलों में भारत ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत के एथलीटों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पैरा एशियाई खेल 2010 में भारत एक स्वर्ण सहित 14 पदक ही जीत पाया था. और 15वें स्थान पर रहा था. भारत 2014 और 2018 के टूर्नामेंट में क्रमशः 15वें और आठवें स्थान पर रहा था.