हांगझोऊ :पैरा एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने मंगलवार को अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है. भारतीय एथलीट हैनी ने बुधवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में F37/F38 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है. 55.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ हैनी के शानदार प्रदर्शन ने भाला फेंक स्टार को गेम्स रिकॉर्ड भी दिलाया. भारतीय एथलीट बॉबी इसी स्पर्धा में 42.23 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे.
इस स्वर्ण पदक के साथ भारत की पैरा एशियाई खेलों में 11 स्वर्ण पदक के साथ कुल पदकों की संख्या 42 हो गई है. इससे पहले आज, एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, मौजूदा पैरालिंपिक चैंपियन, सुमित अंतिल ने एशियाई पैरा खेल 2023 में भाला फेंक F64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. उनके आश्चर्यजनक प्रदर्शन के परिणामस्वरूप 73.29 मीटर का विश्व रिकॉर्ड थ्रो हुआ, जो उनके रिकॉर्ड से आगे निकल गया.