दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Para Asian Games 2023 : दूसरे दिन भारत ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया - पैरा एशियाई खेल 2023

पैरा एशियाई खेल लाइव अपडेट
पैरा एशियाई खेल लाइव अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 6:24 PM IST

18:20 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त

दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त. भारत ने आज 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया

18:17 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : पैरा पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में अशोक ने जीता कांस्य पदक

भारत के लिए दूसरे दिन का समापन शानदार तरीके से हुआ है. पैरा पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में अशोक ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है.

18:11 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : पुरुषों की 1500 मीटर टी46 फाइनल में भारत को गोल्ड और ब्रॉन्ज

पुरुषों की 1500 मीटर टी46 फाइनल में पैरा एथलीट परमोद ने 4:09.25 के समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, हमवतन राकेश भैरा 4:11 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

18:06 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : पुरुषों के डिस्कस थ्रो F54/55/56 इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का क्लीन स्वीप

एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा क्लीन स्वीप. हमारे पैरा एथलीटों ने हमें पुरुषों के डिस्कस थ्रो F54/55/56 इवेंट में शानदार पोडियम फिनिश दी. नीरज यादव ने 38.56 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल झटका. योगेश कथुनिया ने सिल्वर और मुथुराजा ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

18:03 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH-1 मे जीता ब्रॉन्ज मेडल

पैरा शूटिंग स्टार रुबीना फ्रांसिस ने पी2 में जीत हासिल की है. रुबीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

18:02 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : मकानहल्ली शंकरप्पा शरथ ने 5000 मीटर टी13 स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

मकानहल्ली शंकरप्पा शरथ ने पुरुषों की 5000 मीटर टी13 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20:18.90 का प्रभावशाली समय निकालकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

15:43 October 24

Para Asian Games 2023 Day 2 Live Updates : रवि रोंगाली ने शॉट पुट F-40 स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल

रवि रोंगाली ने 9.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत को पुरुषों की शॉट पुट F40 स्पर्धा में रजत पदक दिलाया है.

09:56 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : अजय कुमार ने पुरुषो की t-400 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता

अजय कुमार ने अपने अविश्वसनीय कौशल और एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 400M-T64 स्पर्धा में 54.85 के उल्लेखनीय समय के साथ भारत के लिए एक और शानदार रजत पदक हासिल किया.

09:53 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : एकता भयान ने महिल थ्रो क्लब में कांस्य पदक जीता

महिला क्लब थ्रो - F32/51 इवेंट में 21.66 मीटर के थ्रो के साथ अपने अविश्वसनीय कौशल को उजागर करते हुए एकता भयान ने कांस्य पदक हासिल किया.

09:47 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : गजेंद्र सिंह ने कैनो मेन वीएल2 इवेंट में जीता कांस्य पदक

गजेंद्र सिंह ने कैनो मेन वीएल2 इवेंट में 1:01.084 का समय लेते हुए भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है.

09:44 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : दीप्ती ने जीता मंगलवार का दूसरा स्वर्ण पदक

दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 में 56.69 के शानदार समय के साथ एक नया एशियाई पैरा रिकॉर्ड और खेल रिकॉर्ड स्थापित करते हुए भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता है.

09:39 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : प्राची ने गोल्ड और मनीष कौरव ने जीता कांस्य पदक

प्राची ने पति मनीष कौरव के साथ पति-पत्नी की जोड़ी ने पुरुषों की पैरा कैनो केएल 3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

09:37 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : भारत ने दूसरे दिन का पहला स्वर्ण पदक जीता

भारत की प्राची यादव ने चौथे एशियाई पैरा खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कैनो महिलाओं की केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हासिल किया है. प्राची की जीत ने पदकों की झड़ी लगा दी जो भारत मौजूदा प्रतियोगिता में जीतता आ रहा है. प्राची ने महिलाओं के वीएल2 फाइनल में पहले ही दिन रजत पदक हासिल कर लिया था, लेकिन वह स्वर्ण पदक से चूक गई थी. महिलाओं की केएल2 स्पर्धा में वह 54.962 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं. चीन की शानशान वांग ने 55.674 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि ईरान की रोया सोलटानी ने 56.714 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. प्राची यादव ने हांगझोऊ में दूसरे दिन महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा जीतकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

09:04 October 24

Para Asian Games 2023 day 2 live updates : भारत ने पहले दिन 6 गोल्ड समेत 17 मेडल जीते

हांगझोऊ :चीन के हांगझोऊ में सोमवार से शुरू हुए पैरा ओलंपिक खेल में भारत ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल सहित 17 पदक हासिल किए थे. एशियाई पैरा खेल 2023 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में आयोजित किए जा रहे हैं. भारत ने एशियाई पैरा खेलों के चौथे संस्करण में 191 पुरुष और 112 महिलाए सहित कुल 303 एथलीटों को भेजा है, जिससे यह दल इस महाद्वीपीय आयोजन में देश का सबसे बड़ा दल बन गया है.

2018 एशियाई पैरा खेलों में, भारत ने 190 एथलीट भेजे थे. और इस आयोजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 15 स्वर्ण सहित 72 पदक लेकर लौटे थे. एशियाई पैरा खेल 2023 में भारत ने अब तक 17 पदक जीते हैं, जिनमें छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य शामिल हैं.

Last Updated : Oct 24, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details