सोनीपत : पैरा-तीरंदाजों के लिए राष्ट्रीय शिविर पांच अक्टूबर को आठ एथलीटों के साथ शुरू हुआ हैं. साई ने बयान जारी कर कहा, ''उचित उपचार और बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें बुधवार को सोनीपत के भगवान दास अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.''
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पैरा तीरंदाज अस्पताल में भर्ती: साइ - कोरोना वायरस
पैरा-तीरंदाज अंकित को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के उत्तरी क्षेत्र केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पैरा तीरंदाज अस्पताल में भर्ती: साइ Para-archer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9176822-thumbnail-3x2-para.jpg)
शिविर में शामिल सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद केन्द्र में आने की अनुमति दी गयी थी. साई ने कहा, ''शिविर के लिए घोषित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार इसमें शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों का 12 अक्टूबर को परीक्षण के लिए नमूना लिया गया था जिसमें अंकित का नतीजा पॉजिटिव आया है.''
उन्होंने बताया, ''रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल ले जाने से पहले उसे साइ सोनीपत के चिकित्सा केन्द्र के ऊपर बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था.'' साई ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों के लिए 'खेलो इंडिया फिर से' पहल के तहत अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्दों में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया है.''