दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आडवाणी और मेहता की टीम ने जीता विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब - WORLD SNOOKER CHAMPIONSHIP NEWS

पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी को मात देकर आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

CHAMPIONS

By

Published : Sep 25, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:45 AM IST

मांडले :पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की भारतीय टीम ने बुधवार को थाईलैंड को मात देकर आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.

आदित्य मेहता
पंकज ने हाल ही में लगातार चौथी बार 150-अप फॉर्मेट में विश्व चैम्पियन का तमगा हासिल किया था. ये टीम खिताब उनका कुल 23वां विश्व खिताब है जबकि आदित्य का ये पहला खिताब है.
पंकज आडवाणी

भारतीय टीम ने पहला राउंड 65-31 से अपने नाम किया. इसके बाद आडवाणी 9-69 से हार गए थे लेकिन मेहता ने 55 का स्कोर कर भारत को राहत दी.

ये भी पढ़े- विनेश भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवानों में से एक : गीता फोगाट

भारत 3-2 से आगे था और उसे फाइनल को जीतने के लिए दो फ्रेम अपने नाम करने थे. पंकज ने एक फ्रेम में 52 ब्रेक का स्कोर किया और फिर मेहता ने सातवें फ्रेम में 83-9 का स्कोर कर भारत को जीत दिलाई.

इससे पहले इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की ही तिरापोंगपेइबून और क्रितसानुत लेर्तसातायार्थोन की जोड़ी को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details