नई दिल्ली : भारत के दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने म्यांमार के मांडले में हुई आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी नेय थ्वाय ओ को हराकर अपना 22वां विश्व खिताब जीत लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल की तरह इस साल भी रविवार को खेले गए फाइनल में थ्वाय ओ को 6-2 से करारी मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. बिलियडर्स शॉर्ट फॉर्मेट (150 अप प्रारूप ) के विश्व स्तर पर पंकज का ये लगातार चौथा खिताब है.
आडवाणी ने पिछले साल भी ओ को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय खिलाड़ी ने 2014 के बाद से बिलियडर्स, स्नूकर और दोनों में ही हर साल खिताब जीता है.
पंकज आडवाणी ने जीता आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप का 22वां विश्व खिताब - पंकज आडवाणी
आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी नेय थ्वाय ओ को हराकर भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपना 22वां विश्व खिताब जीता. उन्होंने थ्वाय ओ को 6-2 से करारी मात दी है.
![पंकज आडवाणी ने जीता आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप का 22वां विश्व खिताब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4449122-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
PANKAJ ADVANI
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने की प्रोटीज कप्तान की तारीफ, कहा- क्विंटन डी कॉक संगाकारा और लारा की याद दिलाते हैं
उन्होंने कहा,"प्रत्येक बार मैं जब भी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेता हूं, एक चीज स्पष्ट होती है कि मेरी प्रेरणा में कोई कमी नहीं होती. ये जीत इस बात का सबूत है कि मेरी भूख और मेरे अंदर की आग बरकरार है."
आडवाणी को अब स्नूकर में लय हासिल करनी होगी क्योंकि अब उन्हें आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर और विश्व टीम स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:46 PM IST