मंडाले (म्यांमा): कई बार के विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने पाकिस्तान के जुल्फिकार कादिर को 5-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
इससे पहले पंकज ने पाकिस्तान के एक अन्य क्यूइस्ट मोहम्मद अहसान जावेद को 5-1 से हराया था.
लक्ष्मण और पुष्पेंदर भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
लक्ष्मण रावत और पुष्पेंदर सिंह भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्मण ने चीन के गाओ यांग जबकि पुष्पेंदर ने थाईलैंड के क्रिटसनौत लर्टसात्याथोर्न को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से पराजित किया.क्वार्टर फाइनल में पंकज का सामना थाईलैंड के थनावट तिरापोंगपैबून, लक्ष्मण का हॉन्ग कॉन्ग के चेयुंग का वाइ से और पुष्पेंदर का म्यांमा के थेट मिन लिन से मुकाबला होगा.
महिला चैंपियनशिप में भारत से केवल अमी कामनी ही मुकाबले में बनी हुई है. उन्हें सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की एनजी ओन यी से भिड़ना है.