मंडाले : पंकज आडवाणी और आदित्य मेहरा की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ 4-1 की आसान जीत दर्ज कर आईबीएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है.
क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की जोड़ी के खिलाफ जीत के बाद भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में भी तिरापोंगपेइबून और क्रितसानुत लेर्तसातायार्थोन की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया.
आडवाणी और मेहरा की जोड़ी वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची - WORLD SNOOKER CHAMPIOPNSHIP NEWS
पंकज आडवाणी और आदित्य मेहरा की जोड़ी आईबीएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ 4-1 से आसान जीत दर्ज की है.
PANKAJ
ये भी पढ़े- 'ओलंपिक पदक भी विश्व चैंपियनशिप सेमीफाइनल में मिली हार के दर्द को नहीं भर सकता'
बुधवार को ही होने वाले फाइनल में आडवाणी और मेहरा का सामना थाईलैंड की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
आडवाणी अगर फाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदकों की संख्या 23 हो जाएगी वहीं मेहरा का ये पहला विश्व खिताब होगा.
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:49 PM IST