समुंद्री: पाकिस्तान के मोहम्मद इकरम बिना हाथों के पैदा हुआ थे. वो पाकिस्तान के पंजाब के एक प्रांत में रहते हैं. उनके हाथ न होने के बावजूद वो कभी रूके नहीं. उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा किया. वो बचपन से स्नूकर खेलना चाहते थे.
उन्हें याद है कि वो दूसरे बच्चों को पूल टेबल पर स्नूकर खेलते देखते थे. जब वो 10 साल के हुए तब वो इस गेम को खेलना चाहते थे.
एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा,"तब मैं सोचता था कि काश मेरे हाथ होते तो मैं भी खेलता."
फिर उन्होंने बिना हाथों के स्नूकर खेलने का तरीका खोज निकाला और वो अपने पास के क्लब गए.
इकरम ने कहा कि लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि वो बिना हाथों के अपनी ठोड़ी के सहारे स्नूकर खेल सकते हैं.